Dehradun

देहरादून के पाम सिटी में सम्पन्न हुआ भव्य मंदिर निर्माण, तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

आज 18 मई को पाम सिटी रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा कॉलोनी में भव्य मन्दिर का निर्माण पूरी विधि-विधान भव्यता से भजन संध्या के साथ संम्पन हुआ। प्राण प्रतिष्ठा के तीन दिवसीय कार्यक्रम में पाम सिटी के साथ ही आस-पास के लोगों ने पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ भाग लिया।

देहरादून के पाम सिटी में सम्पन्न हुआ भव्य मंदिर निर्माण

देहरादून में पाम सिटी रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा कॉलोनी में भव्य मन्दिर का निर्माण पूरा हुआ। इस दौरान आस-पास के लोग और श्रद्धालुओं ने भाग लिया। साथ ही भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।

Inauguration of Devalaya Mandir in Palm City

तीन दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम

बता दें कि पाम सिटी रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा निर्मित इस भव्य मंदिर में मां दुर्गा समेत सभी प्रमुख देवी-देवताओं की मूर्तियों की स्थापना की गई। इसके लिए तीन दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन 16, 17 और 18 मई को किया गया। आज

Uma Kothari

उत्तराखंड की डिजिटल मीडिया से जुड़ी युवा पत्रकार उमा कोठारी इस समय खबर उत्तराखंड.कॉम के साथ काम कर रही हैं। उमा अलग-अलग बीट पर खबरें लिखती हैं, जिनमें देश-दुनिया की राजनीतिक गतिविधियों की अहम खबरें, मनोरंजन, खेल और ट्रेंड से जुड़ी अपडेट शामिल हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम करते हुए वे ट्रेंड और तथ्य दोनों का संतुलन बनाए रखती हैं, ताकि पाठकों तक सही और ज़रूरी जानकारी पहुंचे।
Back to top button