HaridwarBig News

पुरानी रंजिश के चलते खूनी संघर्ष : पूर्व प्रधान ने किया मौजूदा प्रधान के घर पर हमला, कई लोग घायल

रूडकी के कलियर थाना क्षेत्र के कोटा मुरादनगर गांव में बुधवार देर शाम चुनावी रंजिश ने बेकाबू हालात पैदा कर दिए. बता दें ग्राम प्रधान के चुनाव को लेकर चल रही पुरानी तनातनी अचानक खूनी संघर्ष में बदल गई. पूर्व प्रधान के समर्थकों ने मौजूदा प्रधान के घर पर हमला कर दिया. हमले में कई लोग घायल बताए जा रहे हैं

पूर्व प्रधान ने किया मौजूदा प्रधान के घर पर हमला

संवाददाता से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व प्रधान के समर्थकों ने मौजूदा प्रधान के घर पर धावा बोलते हुए न सिर्फ जमकर तोड़फोड़ की. बल्कि पथराव भी किया. हमले में प्रधान पक्ष के कई लोग घायल हो गए. वहीं हमलावरों की गुंडागर्दी से गांव में अफरा-तफरी मच गई.

आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

घटना की जानकारी मिलते ही कलियर थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को काबू में लिया. पुलिस ने हमलावर पक्ष के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दे रही पुलिस

घटना को लेकर एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने कहा कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. आरोपियों की गिरफ़्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. जल्द से जल्द सभी लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button