Dehradunhighlight

सिलिंडर फटने से घर में लगी भीषण आग, चपेट में आया मासूम

राजधानी देहरादून में सहस्त्रधारा रोड में स्थित एक घर में सिलिंडर फटने से भीषण आग लग गई. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग की चपेट में आने से एक बच्चा बुरी तरह से झुलस गया है. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सिलिंडर फटने से घर में लगी भीषण आग

घटना शुक्रवार की है. मिली जानकारी के अनुसार सहस्त्रधारा रोड में भद्रकाली एनक्लेव न्यू बस्ती में एक घर में सिलिंडर फटने से भीषण आग लग गई. बताया जा रहा है मौके पर नौ सिलिंडर मौजूद थे. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची.

आग की चपेट में आया मासूम

कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने एमएफई से पानी खींचकर हौज रील के माध्यम से आग पर काबू पाया. आग की चपेट में आने से वहां मौजूद बच्चा बुरी तरह से झुलस गया. जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया. आग लगने से कमरे में सारा सामान जलकर खाक हो गया.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button