Dehradunhighlight

‘मेरा वोट मेरा अधिकार’ अभियान को लेकर कांग्रेस की बैठक, वंचित मतदाताओं का जुटाया जाएगा ब्योरा

देहरादून में स्थित कांग्रेस मुख्यालय में आज ‘मेरा वोट मेरा अधिकार’ प्रदेश कार्यकारिणी बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब, सीडब्लूसी सदस्य गुरदीप सिंह सप्पल और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा मौजूद थे.

‘मेरा वोट मेरा अधिकार’ अभियान को लेकर कांग्रेस की बैठक

कांग्रेस का मुख्य एजेंडा है कि पार्टी अगले तीन महीने तक प्रदेश के 100 निकायों में ‘मेरा वोट मेरा अधिकार’ अभियान चलाएगी. अभियान के तहत ऐसे मतदाताओं का ब्योरा एकत्रित किया जाएगा, जो वोट डालने से वंचित रह गए थे. कांग्रेस ने स्पष्ट किया कि यह अभियान चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने की दिशा में एक पहल है.

निकाय चुनाव की लिस्ट से गायब थे कई मतदाताओं के नाम

बता दें जनवरी 2025 में संपन्न हुए स्थानीय निकाय चुनावों में राज्य के विभिन्न हिस्सों से शिकायतें मिली थीं कि कुछ ऐसे मतदाता, जिन्होंने लोकसभा चुनाव में मतदान किया था, उनके नाम निकाय चुनाव की मतदाता सूची में नहीं थे. कांग्रेस अभियान के तहत इस बात की जांच करेगी कि ऐसे नाम किस प्रक्रिया के तहत और किन परिस्थितियों में मतदाता सूची से हटाए गए हैं.

अनियमितताओं को समझने के लिए चलाया जा रहा है अभियान : चिब

युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने स्पष्ट किया कि वह न तो चुनाव आयोग, न चुनाव प्रक्रिया, और न ही मतदाता के विवेक पर कोई सवाल उठा रही है. बल्कि, चुनावी प्रक्रिया में आई संभावित अनियमितताओं को समझने और उनके समाधान के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button