DehradunBig News

dehradun accident : सिद्धेश के लिए फरिश्ता बनकर आया फार्मासिस्ट, ऐसे बचाई जान

देहरादून में देर रात हुए हादसे में छह युवाओं की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि एक युवक घायल है. घायल युवक सिद्धेश का इलाज दून के ही निजी अस्पताल में चल रहा है. फिलहाल युवक की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है.

सिद्धेश के लिए फरिश्ता बनकर आया फार्मासिस्ट

देर रात हुए सड़क हादसे (dehradun accident) में क्षतिग्रस्त कार के अंदर सिद्धेश की सांसें चल रही थी. उसको भी नहीं मालूम था की आधी रात को एक फार्मासिस्ट उसके लिए फरिश्ता बनकर आएगा. बता दें दीपक पांडेय देर रात अपने काम से गुजर रहे थे. हादसे में कार के परखच्चे उड़ते देख सबसे पहले उनकी नजर सिद्धेश पर पड़ी. उन्होंने बिना देरी किए पिछली सीट के नीचे फंसे सिद्धेश को गाड़ी से बाहर निकालने की कोशिश की. लेकिन वो बाहर नहीं निकल सका. युवक को बाहर निकालने की कोशिश में दीपक भी चोटिल हो गए. हादसे की सूचना उन्होंने सेवानिवृत्त क्षेत्राधिकारी अनिल शर्मा को दी.

खतरे से बाहर हैं सिद्धेश अग्रवाल

अनिल शर्मा सिद्धेश के परिजनों को जानते थे. बिना देरी किए शर्मा भी घटनास्थल पर पहुंचे. तब तक मौके पर पुलिस भी पहुंच चुकी थी. आनन-फानन में सिद्धेश को अस्पताल पहुंचाया गया. समय से इलाज मिलने पर युवक की जान बचाई जा सकी. चिकित्सकों की माने तो युवक के सिर और हाथ पर चोट आई है. लेकिन अब वो खतरे से बाहर हैं. जानकारी के लिए बता दें सिद्धेश अग्रवाल के ही घर पर देर रात पार्टी चल रही थी. जिसके बाद वो जाखन से कौलागढ़ के लिए निकले थे. हालांकि इसका जवाब केवल सिद्धेश के पास है कि आखिर ये सभी कौलागढ़ की तरह क्या करने जा रहे थे?

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

सिद्धेश अग्रवाल का परिवार जयपुर शादी के लिए निकला था. जिस वजह से उसने अपने दोस्तों को पार्टी के लिए बुला दिया. हादसे की खबर सिद्धेश के परिजनों को हाथरस पहुंचने पर मिली. जानकारी के अनुसार हादसे का एक कारण ये भी बताया जा रहा है कि कार के ब्रेक पैडल के नीचे एक बोतल फंसी हुई थी. जिस वजह से कार के ब्रेक नहीं लगे. हादसे की खबर मृतकों के परिजनों को मिलने के बाद से ही मातम पसरा हुआ है. सभी अपने बच्चों को याद कर सिसक रहे. परिजनों का कहना है कि शायद मौत ही उन्हें खींच ले गई.

हादसे में इन युवाओं ने गंवाई अपनी जान

गुनीत (19) पुत्री तेज प्रकाश सिंह निवासी जीएमएस रोड, देहरादून
कुणाल कुकरेजा (23) पुत्र जसवीर कुकरेजा निवासी मूल निवासी चंबा, हिमाचल प्रदेश
ऋषभ जैन (24) पुत्र तरुण जैन निवासी राजपुर रोड, देहरादून
नव्या गोयल (23) पुत्री पल्लव गोयल निवासी तिलक रोड, देहरादून
अतुल अग्रवाल (24) पुत्र सुनील अग्रवाल निवासी कालिदास रोड, देहरादून
कामाक्षी (20) पुत्री तुषार सिंघल निवासी कांवली रोड, देहरादून

SSP ने युवाओं से की ये अपील

एसएसपी अजय सिंह ने दर्दनाक हादसे(Dehradun Car Accident) में छह युवाओं की मौत पर दुख जताया है. एसएसपी ने कहा युवा, जो हमारे देश का उज्जवल भविष्य हैं, उनका असमय इस प्रकार के हादसों में चले जाना हम सबके लिए दुखद है. दुख की इस घड़ी में दून पुलिस मृतकों के परिजनों के साथ है. हादसे की वजह प्रथमदृष्टया ओवरस्पीडिंग का होना प्रतीत हो रहा है. उन्होंने सभी युवाओं से अपील की है कि जोश में वाहन को तेज गति से ना चलाएं. आपका जीवन आपके परिजनों के साथ-साथ देश के लिए भी महत्वपूर्ण है.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button