National

अरब सागर से उठ रहा ‘असना’ चक्रवात, इन राज्यों में पड़ेगा असर, IMD ने जारी किया अलर्ट

गुजरात में भारी बारिश के बीच राहत मिलने की उम्मीद काफी कम दिख रही है। इस बीच मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान असना के असर को देखते हुए राज्य में रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की वैज्ञानिक डॉ. सोमा सेन रॉय ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में एक दबाव का क्षेत्र बन रहा है। इससे आंध्र के तटीय इलाकों में बादल छाए हुए हैं। इस सिस्टम के मध्य रात्रि में उत्तरी आंध्र प्रदेश, दक्षिणी ओडिशा क्षेत्र को पार करने की उम्मीद है।

यहां होगी काफी भारी बारिश

आज तटीय आंध्र प्रदेश और पूर्वी तेलंगाना में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। रायलसीमा, कर्नाटक, दक्षिणी छत्तीसगढ़, उत्तरी ओडिशा और दक्षिणी विदर्भ के आसपास के इलाकों में आज बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। कल जब यह सिस्टम थोड़ा अंदरूनी इलाकों में प्रवेश करेगा, तो तेलंगाना और विदर्भ के साथ-साथ आसपास के इलाकों में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। आज तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना में रेड वार्निंग जारी की गई है। कल विदर्भ में भी रेड अलर्ट लागू रहेगा।

पंजाब और राजस्थान में भारी बारिश

इसी के साथ अगर यह सिस्टम कल उत्तर की ओर बढ़ेगा तो मध्य प्रदेश में बारिश की गतिविधियां बढ़ जाएंगी। 2-3 सितंबर को पंजाब और राजस्थान में भारी बारिश होने की संभावना है। इसी के कारण आज दिल्ली में हल्की बारिश होने की संभावना है और कल-परसों हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

पाकिस्तान ने दिया असना नाम

बता दें कि अरब सागर पर बना दबाव चक्रवात असना में बदल गया है। 1976 के बाद अगस्त में अरब सागर में आया ये पहला चक्रवाती तूफान है। इसे असना नाम पाकिस्तान ने दिया है।

Back to top button