National

Delhi coaching center: कोचिंग सेंटर हादसे में 5 और लोग हुए गिरफ्तार, दोषियों को नहीं छोड़ा जाएगा  

देश की राजधानी दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में एक कोचिंग संस्थान में तीन छात्रों की मौत ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। आईएएस की तैयारी कर रहे तीन छात्रों के बेसमेंट में अचानक पानी भरने के कारण मौत हो गई। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने एक्शन लेते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं हादसे में 7 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने 5 और लोगों को किया गिरफ्तार

इस मामले में पुलिस ने पांच और लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इस गिरफ्तारी के साथ ही अब सात लोग पकड़े जा चुके हैं। गिरफ्तार लोगों में बिल्डिंग का मालिक भी शामिल है।

दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा

मीडिया रिपोर्ट में दिल्ली मध्य के डीसीपी एम.हर्ष वर्धन ने बताया कि इस घटना में जो भी दोषी होगा, उसे छोड़ा नहीं जाएगा। हम घटना के लोगों के जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं। इलाके में कानून और व्यवस्था बनाए हुए हैं।

Back to top button