Chamolihighlight

शराब पीकर वाहन चलाने वालों की खैर नहीं, शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ ऐसे हो रही कार्रवाई

विधानसभा उप चुनाव के मद्देनजर चमोली पुलिस ने क्षेत्र के अंतर्गत शराब पीकर वाहन चलाने और उत्पात मचाकर शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध लगातार चैकिंग अभियान चलाए हुए है। ऐसे लोगों के खिलाफ चमोली पुलिस कड़ी वैधानिक कार्यवाही कर रही है।

शराब पीकर वाहन चलाना पड़ा भारी

रविवार को थाना गोपेश्वर पुलिस द्वारा मंडल-गोपेश्वर के बीच चैकिंग अभियान चलाए हुए थी। इस दौरान वाहन चालक दीवान सिंह (35) पुत्र कुंवर सिंह पंवार निवासी रुद्रप्रयाग शराब के नशे में वाहन चलाता हुआ पाया गया। ऐसे में पुलिस ने चालक दीवान सिंह का शराब पीकर वाहन चलाने में 185 एमवी एक्ट में गिरफ्तार कर वाहन को सीज कर दिया है।

जारी है पुलिस का अभियान

बता दें 1 जून से लेकर 30 जून तक गोपेशवर पुलिस रैश ड्राइविंग और शराब पीकर वाहन चलाने पर छह वाहनों को सीज कर चुकी है। चमोली पुलिस का ये अभियान आगे भी जारी रहेगा। विधानसभा उप चुनाव के मद्देनजर चमोली पुलिस इन दिनों अलर्ट मोड पर है। पुलिस की ओर से वाहनों की गहनता से चेकिंग की जा रही है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button