अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी(Emergency) का दर्शक काफी लंबे वक्त से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म की रिलीज डेट कई बार आगे बढ़ चुकी है।
लेकिन अब फाइनली मेकर्स ने इमरजेंसी की रिलीज डेट (Emergency Release Date)का खुलासा कर दिया है। बता दें कि इमरजेंसी बीते साल 24 नवंबर को रिलीज की जानी थी। लेकिन कुछ कारणों से मूवी रिलीज नहीं हो पाई। जिसके बाद फिल्म 14 जून को रिलीज होनी थी। लेकिन चुनाव के कारण फिल्म की रिलीज डेट दोबारा से खिसका दी गई।
Kangana Ranaut का नया लुक हुआ जारी (Emergency New Poster)
कंगना रनौत की चुनावी यात्रा खत्म होने के बाद अब फाइनली फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है। बता दें कि इस बार के लोकसभा चुनाव में कंगना ने हिमाचल की मंडी सीट से बीजेपी के टिकट से चुनाव लड़ा था। ऐसे में सांसद बनने के बाद उन्होंंने फैंस को तोहफा दिया है। अभिनेत्री ने नया पोस्टर जारी कर रिलीज डेट भी बता दी है। इस पोस्टर में कंगना इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आ रही हैं।
इस दिन देगी दस्तक (Emergency Release Date)
कंगना ने पोस्टर शेयर कर बताया कि फिल्म इसी साल छह सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। पोस्टर शेयर कर कैप्शन लिखा, “स्वतंत्र भारत के सबसे काले अध्याय के 50वें वर्ष की शुरुआत। 6 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में कंगना रनौत की इमरजेंसी की घोषणा। भारतीय लोकतंत्र के इतिहास के सबसे विवादास्पद प्रकरण की विस्फोटक गाथा।”
ये कलाकार आएंगे नजर (Emergency Starcast)
इमरजेंसी में कंगना रनौत मुख्य भूमिका में होने के साथ साथ मूवी की कमान भी संभाली है। इस फिल्म का निर्देशन और निर्माण कंगना ने ही किया है। इस फिल्म में उनके अलावा अनुपम खेर (Anupam Kher), श्रेयस तलपड़े, दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन आदि कलाकार अभिनय करते नजर आएंगे। बता दें कि फिल्म 1975 में लगी इमरजेंसी पर आधारित है।



