Entertainment

एंटिला को भी मात देती है DhiruBhai Ambani की ये पुशतैनी हवेली, देखिए इस आशियाने की इनसाइड तस्वीरें

Dhiru Bhai Ambani Haveli: रिलायंस इंडस्ट्री के मालिक मुकेश अंबानी को कौन नहीं जानता। बिजनेस टायकून के पास दौलत और शौहरत की कमी नहीं है। मुकेश अंबानी के घर एंटिला के बारे में तो सब जानते है। ये दुनिया का दूसरा सबसे महंगा घर है। ये घर काफी खूबसूरत है।

लेकिन मुकेश अम्बानी का सिर्फ यही एक घर आलीशान नहीं है। उनकी जामनगर वाली हवेली खूबसूरती के मामलें में एंटिला को भी मात देती है। जामनगर की इस आलीशान हवेली में मुकेश के पिता धीरूभाई अंबानी रहा करते थे। ऐसे में चलिए आज हम आपको इस हवेली की इनसाइड तस्वीरें दिखाते है।

dhiru-bhai-ambani-jamnagar-haveli_

मुकेश अंबानी की ये बेहद ही आलीशान हवेली गुजरात के जामनगर में है। इस हवेली को धीरूभाई अंबानी द्वारा बनाया गया था। ये हवेली मुकेश अंबानी का पुशतैनी घर है।

dhiru-bhai-ambani-jamnagar-haveli

इस हवेली को बनाने में करीब 100 करोड़ रुपये का खर्च आया था। तस्वीरों से आप देख सकते है की ये अंदर से कितना खूबसूरत है। ये हवेली 1.2 एकड़ जमीन में बनी है। ख़बरों की माने तो हवेली तीन हिस्सों में बंटी है। जिसमें से एक आम जनता के लिए खोला गया है। दूसरा हिस्सा परिवार के लिए है। तो वहीं तीसरे में बाग बना हुआ है।

dhiru-bhai-ambani-jamnagar-100-crore-haveli-

तस्वीरों में देखा जा सकता है की इससे काफी रॉयल तरीके से बनाया गया है। हवेली में आलीशान झूमर, प्राचीन फर्नीचर इसको और भी आलीशान बना रहे है।

dhiru-bhai-ambani-jamnagar-haveli pics 1

2 मंजिला इस हवेली को 2011 में स्मारक में तब्दील कर दिया गया था। धीरूभाई अंबानी के निधन के बाद इसे स्मारक बना दिया था। साथ ही इसका एक हिस्सा आम जनता के लिए खोला गया है।

dhiru-bhai-ambani-jamnagar-haveli pics

बता दें कि इस हवेली के एक हिस्से को मुकेश की मां जमनादास अंबानी को समर्पित है।

Uma Kothari

उत्तराखंड की डिजिटल मीडिया से जुड़ी युवा पत्रकार उमा कोठारी इस समय खबर उत्तराखंड.कॉम के साथ काम कर रही हैं। उमा अलग-अलग बीट पर खबरें लिखती हैं, जिनमें देश-दुनिया की राजनीतिक गतिविधियों की अहम खबरें, मनोरंजन, खेल और ट्रेंड से जुड़ी अपडेट शामिल हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम करते हुए वे ट्रेंड और तथ्य दोनों का संतुलन बनाए रखती हैं, ताकि पाठकों तक सही और ज़रूरी जानकारी पहुंचे।
Back to top button