Nainitalhighlight

उत्तराखंड से सामने आया आचार संहिता उल्लंघन का पहला मामला, अस्पताल के CMS को भेजा नोटिस

लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा होते ही देश में आचार संहिता लागू हो गई है। जिसके बाद प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है। चुनाव आयोग की तरफ से भी साफ़ कर दिया गया था कि जो भी व्यक्ति या नेता आचार संहिता का उल्लंघन करता पाया गया। उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

आचार संहिता उल्लंघन का पहला मामला

इसी क्रम में उत्तराखंड से आचार संहिता के उल्लंघन का पहला मामला सामने आया है। मामले का संज्ञान लेते हुए सिटी मजिस्ट्रेट और एआरओ एपी वाजपेयी ने हल्द्वानी बेस अस्पताल के CMS को आचार संहिता के उल्लंघन का कारण बताओं नोटिस भेजा है।

सरकारी विज्ञापनों को हटाने के लिए किया था निर्देशित

सिटी मजिस्ट्रेट ने जानकारी देते हुए बताया कि आचार संहिता लगते ही सभी विभागों के प्रभारियों को निर्देशित किया गया था कि वो अपने-अपने विभाग परिसर में लगे सभी सरकारी विज्ञापनों को तुरंत हटावा लें। यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो इसे आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा।

अस्पताल के CMS को भेजा नोटिस

बता दें चुनावों की तारीखों की घोषणा के दो दिन बाद भी सोबन सिंह जीना बेस हॉस्पिटल के परिसर में सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार का विज्ञापन लगा हुआ था। किसी व्यक्ति ने इसकी शिकायत कर दी। शिकायत का संज्ञान लेते हुए सिटी मजिस्ट्रेट ने बेस अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक को नोटिस जारी करते हुए उनसे जवाब मांगा है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button