highlightUttarakhand

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत पहुंचे अयोध्या धाम, रामलला के दर्शन कर कहा ये

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने आज अयोध्या धाम पहुंचकर रामलला के दर्शन किए। रामलला के दर्शन करने के बाद हरदा हनुमान गढ़ी पहुंचे।

AYODHYA DHAM

हनुमान गढ़ी पहुंचकर हरदा ने भगवान राम के परम भक्त हनुमान के दर्शन किए। फेसबुक पर कांग्रेस नेता हरीश रावत ने अयोध्या धाम और हनुमान गढ़ी की तस्वीरें साझा की है।

तस्वीरें शेयर कर हरीश रावत ने कैप्शन लिखा कि आज मैं अयोध्या धाम में प्रभु श्री राजा राम चंद्र जी के दर्शन के बाद हनुमान गढ़ी में जाकर परम राम भक्त मंगलकारी हनुमान जी के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

सोशल मीडिया पर उनके समर्थकों ने उनकी तस्वीरों को पसंद किया है। इसके साथ ही एक यूजर ने कमेंट कर लिखा कि अरे सर ये क्या कर रहे हो, निष्काषित हो जाओगे।

AYODHYA DHAM

दूसरा यूजर लिखता है यूपी में अपना ही विरादरी भाई भूला दादू भी आप का ही जैसा सीएम भी है। मुलाकात तो बनती है। भले ही पक्ष विपक्ष हो सो चलता है। लेकिन अपनत्व अपनत्व होता है।आप तो वैसे पुराने लोग भी है। उत्तर प्रदेश की पुरानी यादें ताजा होने का भी मौका है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button