Big NewsUdham Singh Nagar

शिक्षकों ने किया आठ साल के छात्र के साथ कुकर्म, किसी को बताने पर दी फेल करने की धमकी, फिर…

उधम सिंह नगर से आठ साल के मासूम के साथ दरिंदगी की घटना सामने आई है। घटना सितारगंज की है। जहां दो शिक्षकों ने आठ साल के छात्र के साथ हैवानियत की। यही नहीं किसी को बताने पर उन्होंने बच्चे को फेल करने के साथ ही परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी। मामले का खुलासा होने के बाद परिजनों की तहरीर में पुलिस ने दोनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है।

शिक्षकों ने किया मासूम के साथ कुकर्म

मिली जानकारी के अनुसार मामले को लेकर पीड़ित छात्र के पिता ने पुलिस को तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि उनका आठ साल का बेटा पिछले कुछ समय से गुमसुम और डरा सहमा सा रहता था। काफी पूछने पर बच्चे ने उन्हें बताया कि लव गुप्ता निवासी हाथीखाना मोहल्ला और जयप्रताप सिंह निवासी बिरिया उसके साथ एक साल से कुकर्म कर रहे थे।

किसी को बताने पर दी फेल करने की धमकी

शिक्षकों ने इसकी जानकारी किसी अन्य को देने पर उसे कक्षा में फेल करने और उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी दी थी। जिसके बाद बच्चे ने डर के कारण ये बात सबसे छिपा कर राखी। मासूम ने शिक्षकों पर आरोप लगाया है कि वह अन्य बच्चों के साथ भी इस तरह का कृत्य किया करते थे।

पुलिस ने किया दोनों आरोपी शिक्षकों को गिरफ्तार

मामले कि शिकायत मिलने पर स्कूल प्रबंधन एक शिक्षक को हटा चुकी है। जबकि एक शिक्षक पहले ही स्कूल छोड़ चुका था। मिली जानकारी के अनुसार मामले को लेकर कोतवाल भूपेंद्र सिंह बृजवाल ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button