Entertainmenthighlight

यूट्यूब पर लौट आया कुमाऊंनी गीत गुलाबी शरारा, इंदर आर्या ने लोगों का किया शुक्रिया अदा

उत्तराखंड के साथ-साथ देश विदेश के लोगों का पसंदीदा गाना फिर से यू ट्यूब पर लौट आया है। शनिवार शाम को कुमाऊंनी गीत गुलाबी शरारा यूट्यूब पर वापस से आ गया। जिसके बाद प्रशंसक काफी खुश है। इसके साथ ही इस गीत के सिंगर इंदर आर्या भी यूट्यूब पर गाना वापस आने के बाद बहुत खुश है। उन्होंने कहा ये सिर्फ उनका नहीं पूरे उत्तराखंड का गीत है।

इंदर आर्या ने लोगों का किया धन्यवाद

गुलाबी शरारा गाने के लौट आने के बाद लोकगायक इंदर आर्या काफी खुश है। सॉग के वापस आने पर उन्होंने कहा की ये गीत पूरे उत्तराखंड का है। इस गाने को देश के साथ-साथ दुनिया के लोगों द्वारा भी पंसद किया गया। इस पूरे प्रकरण पर सिंगर ने लोगों का धन्यवाद किया।

14 करोड़ से ज्यादा लोगों की पसंद है ये गीत

बता दें की यंग उत्तराखंड चैनल पर अगस्त 2023 में गुलाबी शरारा गीत लॉच किया गया था। इस गीत ने कई सारे रिकॉड अपने नाम किए है। ये गाना 14 करोड़ से ज्यादा लोगों की पसंद बन चुका है। सोशल मीडिया पर गुलाबी शरारा में लाखों की संख्या में लोगों ने रील बनाई। 

गुलाबी शरारा देश के साथ साथ दुनियाभर में काफी फेमस हुआ। इस गाने ने कुछ ही समय में तहलका मचा दिया। लेकिन हाल ही में इंदर आर्य का ये गीत उनके यूट्यूब चैनल से डिलीट हो गया था। इस सॉन्ग के यूट्यूब से डिलीट होने की वजह से सिंगर इंदर आर्या काफी दुखी भी थे।

इस वजह से हुआ था गाना डिलीट

जिसके बाद सिंगर इंद्र आर्य ने सोशल मीडिया पर एक भावुक वीडियो शेयर कर यूट्यूब चैनल से गाने के डिलीट होने की वजह बताई थी। वीडियो में इन्दर आया ने कहा की ये गीत मेरा नहीं बल्कि पूरे उत्तराखंड के लोगों का था और उत्तराखंड के लोग इस गीत पर गर्व करते थे।

“चंदा पहाड़ी” नाम के एक यूट्यूब चैनल ने इसे कॉपीराइट देकर हटा दिया है। उनके गीत से इसकी धुन मिलती थी। लगभग हर गीत की धुन थोड़ा बहुत हर किसी गीत से मिलती है लेकिन इस तरह से गीत को हटाना जायज नहीं है। 140 मिलियन लोगों का जो प्यार था वह पल भर में ढेर हो गया ।  

इंदर आर्या के समर्थन में आए लोग

बता दें की एक कॉपीराइट स्ट्राईक आने से उनका ये सुपर हिट गाना यूट्यूब चैनल से हट गया था। गाना यूट्यूब चैनल से हटने के बाद सोशल मीडिया पर कई लोग इंदर आर्या के समर्थन में आगे आए। कानूनी स्तर तक ये मामला पहुंच गया था। ऐसे में अब गीत के वापस आने पर लोगों काफी खुश है और सिंगर को बधाइयां दे रहे हैं।

Uma Kothari

उत्तराखंड की डिजिटल मीडिया से जुड़ी युवा पत्रकार उमा कोठारी इस समय खबर उत्तराखंड.कॉम के साथ काम कर रही हैं। उमा अलग-अलग बीट पर खबरें लिखती हैं, जिनमें देश-दुनिया की राजनीतिक गतिविधियों की अहम खबरें, मनोरंजन, खेल और ट्रेंड से जुड़ी अपडेट शामिल हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम करते हुए वे ट्रेंड और तथ्य दोनों का संतुलन बनाए रखती हैं, ताकि पाठकों तक सही और ज़रूरी जानकारी पहुंचे।
Back to top button