Sports

Tania Singh Suicide: मॉडल तान‍िया सिंह ने की आत्महत्या, आखिरी कॉल से इस IPL स्टार पर गहराया शक

Abhishek Sharma and Model Tania Singh Suicide: आईपीएल (IPL 2024) की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले खिलाड़ी अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) मुश्किलों में घिर गए है।

खिलाड़ी एक सुसाइड केस में फंस गए हैं। मॉडल तान‍िया सिंह (Model Tania Singh) ने आत्महत्या कर ली है। जिसके बाद इस केस में पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है। शुरूआती जांच में पता चला है की मॉडल ने आखिरी बार आईपीएल स्टार अभिषेक शर्मा को कॉल किया था।

Tania Singh ने इस IPL स्टार को की थी आखिरी कॉल

दरअसल 20 फरवरी को सूरत की फेमस मॉडल तानिया ने अपनी जान दे दी। मॉडल ने देर रात अपने घर पर सुसाइड कर लिया है। लगभग दो साल से तानिया मॉडलिंग की पढाई कर रही थी। ऐसे में अब इस केस में पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है। इस दौरान जब मॉडल का फ़ोन चेक किया गया तो आखिरी कॉल अभिषेक शर्मा को की गयी थी।

Abhishek SHARMA Tania Singh

Abhishek Sharma को पुलिस ने भेजा समन

ख़बरों की माने तो पुलिस के मुताबिक तानिया की कॉल डैल में कई राज दफन है। आखिरी बार तानिया ने अभिषेक को कॉल किया था। जिसकी वजह से अभिषेक शक के दायरे में आ गए है। अभिषेक शर्मा को पुलिस ने पूछताछ के लिए समन भेजा है। इसके साथ ही पुलिस सभी पहलु से मामलें की जांच कर रही हैं।

अभिषेक शर्मा का IPL करियर

बता दें कि क्रिकटर अभिषेक शर्मा आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं। ऑलराउंडर इस खिलाड़ी ने IPL में अब तक 47 मैच खेले है। जिसमें 137.38 की स्ट्राइक रेट से उन्होंने 893 रन बनाए हैं। अब तक उन्होंने आईपीएल में 4 अर्धशतक और 9 विकेट अपने नाम किए है।

Back to top button