Uttarkashihighlight

DM ने किए तहसीलदारों के तबादले, यहां देखें लिस्ट, किसे कहां भेजा

उत्तराखंड में तबादलों का दौर जारी है। इसी क्रम में आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए उत्तरकाशी के जिलाधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट ने कई तहसीलदारों को इधर से उधर किया है। डीएम की ओर से तबादले की लिस्ट भी जारी कर दी गई है।

DM ने किए तहसीलदारों के तबादले

Uttarakhand news

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button