Entertainmenthighlight

Randeep Hooda-Lin: रणदीप हुड्डा ने पत्नी संग मनाया न्यू ईयर, बिकिनी में सनसेट एंजॉय करती नजर आईं लिन

Randeep Hooda-Lin Laishram Honeymoon Pics: पिछले साल रणदीप हुडा ने नवंबर में अपनी लॉग टाइम गर्लफेड लिन लैशराम के साथ शादी की। सिंपल ट्रेडिशनल तरिके से कपल ने मणिपुर के इंफाल में शादी रचाई। जिसके बाद कपल ने मुंबई में 11 दिसंबर, 2023 को रिसेप्शन पार्टी दी। न्यूली वेडल कपल उसके बाद से ही सुर्खियों में बने हुए है।

हाल ही में दोनो को एयरपोर्ट पर देखा गया था। अपनी वाइफ लिन संग रणदीप हनीमून के लिए निकल गए । ऐसे में अब उनकी हनीमून की तस्वीरें सोशन मीडिया पर वायरल हो रही है।

हनीमून के लिए केरल पहुंचे Randeep Hooda-Lin

रणदीप और लिन शादी से ही कपल गोल सेट कर रहे है । कपल ने विदेशों में अपना हनीमून मनाने की बजाय केरल में मनाया। केरल की ही कुछ तस्वीरें रणदीप हुडा और लिन लैशराम ने पोस्ट की। पहली फोटो में कपल ने सेल्फी क्लिक की।

randeep hooda-lin laishram post

तो वहीं दूसरी फोटो में लीन सनसेट एंजॉय करती दिख रही है। इन तस्वीरों में दोनों स्विमिंग कॉस्ट्यूम में नजर आए। फोटो शेयर कर अभिनेता ने कैप्शन लिखा, “2023 का आखिरी सनसेट।” 

randeep hooda-lin laishram post 2

Randeep Hooda-Lin ने डोमेस्टिक ट्रैवल करने की रिक्वेस्ट की

रणदीप और लिन ने हनिमून के लिए देश में ही यात्रा करने का प्लान किया। इसके साथ ही पोस्ट से कपल ने लोगों से भारत में ही यात्रा करने की अपील की। पोस्ट में कपल ने अपनी लोकेशन की डिटेल भी बताई। कपल ने सभी से घरेलू घूमने की रिक्वेस्ट की।

Randeep Hooda वर्कफ्रंट

रणदीप हुड्डा की फिल्म स्वतंत्र वीर सावरकर जल्द ही रिलीज होने वाली है। फिल्म का दर्शक काफी वक्त से इंतजार कर रहे है। हाल ही में फिल्म का टीजर जारी हुआ था जिसे लोगो ने काफी प्यार दिया।

Back to top button