Sportshighlight

WC 2023 Prize Money: ट्रॉफी के साथ ऑस्ट्रेलिया पर हुई पैसों की बारिश, भारत को भी मिले इतने करोड़

WC 2023 Prize Money: वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था । दोनों के बीच ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुआ था। कल हुए इस फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार विश्व कप की ट्रॉफी अपने नाम की है। भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया आठ साल बाद चैंपियन बना है।

छठी बार ऑस्ट्रेलिया बना विश्व चैंपियन

ऑस्ट्रेलिया की टीम इससे पहले 1987, 1999, 2003, 2007 और 2015 में खिताब अपने नाम कर चुकी थी। अब 6 बार टीम विश्व चैंपियन बनी है। मैच जीतने पर ऑस्ट्रेलिया की टीम को ट्रॉफी के साथ प्राइज मनी भी मिली। टीम को 33.31 करोड़ मिले हैं। तो वहीं, भारतीय टीम को 16.65 करोड़ मिले है।

ट्रॉफी के साथ ऑस्ट्रेलिया पर हुई पैसों की बारिश

टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही आईसीसी द्वारा प्राइज मनी का ऐलान हो गया था। आईसीसी का प्राइज मनी का बजट 83.29 करोड़ था। तो ऐसे में विश्व विजेता बनी टीम को 33.31 करोड़ रुपये (चार मिलियन अमेरिकी डॉलर) देने का फैसला किया गया। तो वहीं फाइनल हारने वाली टीम को 16.65 करोड़ रुपये (दो मिलियन अमेरिकी डॉलर) देने का फैसला किया गया।

हारने वाली टीमों को भी मिले पैसे

सेमीफाइनल में हारने वाली टीम दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड को भी पैसे दिए गए है। दोनों ही टीमों को 6.66 करोड़ (800,000 अमेरिकी डॉलर) मिले हैं। तो वहीं सेमीफाइनल की रेस से बहार होने वाली छह टीमों पाकिस्तान, अफगानिस्तान, इंग्लैंड, श्रीलंका, बांग्लादेश और नीदरलैंड को भी पैसे दिए गए हैं। छह टीमों को 83.29 लाख (100,000 अमेरिकी डॉलर) दिए गए है।

मैच में हुआ क्या?

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का निर्णय किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 50 ओवर में 240 रन बनाए। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने चार विकेट खोकर 43 ओवर में ही लक्ष्य पूरा कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की टीम से सबसे ज्यादा रन ट्रेविस हेड ने बनाए।

141 रनों की पारी खेल वो टीम को जीत की तरफ ले गए। मार्नश लाबुशेन ने नाबाद 58 रनों की पारी खेली। मिचेल मार्श ने 15, डेविड वॉर्नर ने सात, स्टीव स्मिथ ने चार रन बनाए। ग्लेन मैक्सवेल ने नाबाद दो रन बनाकर मैच को समाप्त किया।

भारत का तीसरी बार ट्रॉफी उठाने का सपना टूटा

भारतीय टीम का तीसरी बार ट्रॉफी उठाने का सपना टूट गया। भारत को वर्ल्ड कप में लगातार 10 मैचों में जीत के बाद
11वें यानी फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत दूसरी बार हार का स्वाद चख रहा है। साल 2003 में भी ऑस्ट्रेलिया ने भारत को फाइनल में मात दी थी।

Back to top button