Uttarakhandhighlight

दिल्ली मेट्रो में छाया डेस्टिनेशन उत्तराखंड, सूचना विभाग की पहल लाई रंग

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सूचना विभाग की पहल से दिल्ली मेट्रो में भी डेस्टिनेशन उत्तराखंड अपनी पहचान बना रहा है।

दिल्ली मेट्रो में छाया डेस्टिनेशन उत्तराखंड,

दिल्ली मेट्रो में सूचना विभाग की ओर से किए प्रयास रंग लाते दिख रहे हैं। जिस वजह से उत्तराखंड में रहने वाला हर एक प्रदेशवासी गौरवान्वित महसूस कर रहा है।

delhi metro

अगला दशक उत्तराखंड का दशक की परिकल्पना को साकार करते हुए देश एवं प्रदेश के सैलानियों के लिए डेस्टिनेशन उत्तराखंड अपनी विशेष जगह बना रहा है। दिल्ली मेट्रो में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

delhi metro

दिल्ली मेट्रो में डेस्टिनेशन उत्तराखंड से देवभूमि उत्तराखंड का हर एक प्रदेशवासी जुड़कर गौरवान्वित महसूस कर रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डेस्टिनेशन उत्तराखंड की सार्थक पहल से सभी से जुड़ने और योगदान देने की अपील की है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button