HaridwarBig News

पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, SSP ने किए बम्पर तबादले, देखें लिस्ट

हरिद्वार में देर रात पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया गया है। एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बुधवार रात जिले के 12 थाने-कोतवालियों के फेरबदल और 11 इंस्पेक्टर व आठ सब-इंस्पेक्टरों को इधर से उधर कर दिया है। देर रात ट्रांसफर की लिस्ट भी जारी कर दी गई है।

एसएसपी ने किए बम्पर तबादले

तबादला सूची के अनुसार पुलिस लाइन से इंस्पेक्टर प्रदीप बिष्ट को कोतवाली प्रभारी मंगलौर, यहां से इंस्पेक्टर महेश जोशी को पुलिस कार्यालय, भगवानपुर से इंस्पेक्टर राजीव रोथाण को कोतवाली प्रभारी लक्सर, पथरी से इंस्पेक्टर रमेश तनवार को इंस्पेक्टर भगवानपुर बनाया गया है।

Haridwar police

वहीं लक्सर से कोतवाली प्रभारी अमरचंद शर्मा को कनखल इंस्पेक्टर, एसओजी इंस्पेक्टर विजय सिंह को कोतवाली प्रभारी ज्वालापुर यहां से इंस्पेक्टर कुंदन सिंह राणा को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के वाचक के रूप में नियुक्त किया गया है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button