UttarakhandhighlightPauri Garhwal

Kotdwar: खोह नदी में डूबने से पर्यटक की मौत, एसडीआरएफ ने किया शव बरामद

Kotdwar news: Kotdwar घूमने आए पर्यटक की khoh river (Kotdwar)में डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। घंटो की मशक्कत के बाद युवक का शव नदी से बरामद कर लिया गया।

Khoh River में डूबने से पर्यटक की मौत

युवक की पहचान लवी (26) पुत्र पुत्र ज्ञान चंद निवासी बिजनौर उत्तरप्रदेश के रूप में हुई। जानकारी के मुताबिक चार युवक बिजनौर से घूमने के लिए कोटद्वार आए हुए थे। दोपहर में नहाने के दौरान लवी नदी में डूब गया। लवी को डूबता देख अन्य साथियों ने पुलिस को घटना की सूचना दी।

एसडीआरएफ ने किया शव बरामद

घटना की सूचना पाकर एसएसआई जगमोहन रमोला अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। एसडीआरएफ की टीम ने युवक का रेस्क्यू अभियान शुरू किया। घंटो मशक्कत के बाद युवक का शव नदी से बरामद कर लिया गया।

जानकारी के मुताबिक एसएसआई जगमोहन रमोला ने बताया कि डूबने वाले युवक की नजीबाबाद में दुकान है। युवक का शव बरामद कर लिया गया है। मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button