UttarakhandAlmoraBig News

अब रानीखेत में लव-जिहाद मामले पर आक्रोश, तीन बच्चों की मां को भगाने वाले नाई की दुकान का किया घेराव

तीन बच्चों की मां को भगाकर धर्मांतरण करवाने वाले विशेष समुदाय के नाई की दूकान के बाहर हिन्दू संगठन के लोगों ने घेराव कर आक्रोश जाहिर किया। हिन्दू संगठन के लोगों ने कोतवाली में सीओ कोतवाल से मिलकर क्षेत्र में रहने वाले संदिग्ध लोगों के नियमित सत्यापन करने की मांग की।

महिला को प्रलोभन देकर धर्मांतरण का मामला

बता दें द्वाराहाट की महिला को भगाने वाले युवक के खिलाफ आक्रोश जाहिर करने के लिए हिंदूवादी संगठन के लोग रविवार को कोतवाली पहुंचे। कोतवाली पहुंचेकर संगठन के लोगों ने आरोप लगाया कि समुदाय विशेष के युवक का ग्रामीण महिला का बहला फुसलाकर भगा ले जाना धर्मांतरण की साजिश का हिस्सा है।

आरोपी के सैलून के बाहर काटा जमकर हंगामा

हिंदूवादी संगठन के लोगों ने रानीखेत क्षेत्र में रहने वाले संदिग्ध लोगों का नियमित सत्यापन करने की मांग की। सीओ कोतवाली से मुलाकात के बाद संगठन से जुड़े लोग सीढ़ी बाजार स्थित आरोपित युवक मोहम्मद चांद के सैलून के बाहर पहुंच और जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। जिसके बाद फिर प्रदर्शनकारी गांधी चौक पहुंचे।

शादी का झांसा देकर किया शोषण

पीड़ित महिला के मुताबिक आरोपित मोहम्मद चांद उसे बहला फुसलाकर ले गया था। युवक ने उसे शादी का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध बनाए और किसी को बताने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button