highlightDehradun

30 जून से बंद हो जाएगी ganga river rafting, दो महीने बाद इस दिन होगी दोबारा शुरू

देशभर से ganga river rafting उत्तराखंड आते हैं। लेकिन 30 जून से गंगा में रिवर राफ्टिंग बंद हो जाएगी। जिसके बाद राफ्टिंग प्रेमियों को ganga river rafting करने के लिए दो महीने तक इंतजार करना होगा।

30 जून से बंद हो जाएगी ganga river rafting

प्रदेश में देशभर से राफ्टिंग प्रेमी आते हैं। लेकिन अब राफ्टिंग प्रेमियों को 30 जून के बाद राफ्टिंग के लिए दो महीने इंतजार करना होगा। गंगा में रिवर राफ्टिंग मानसून सत्र में 30 जून से 31 अगस्त तक बंद रहेगी। यानी गंगा की लहरों में राफ्टिंग के रोमांच के लिए अब दो हप्ते से भी कम का समय बच गया है।

दो महीने बाद दोबारा शुरू होगी ganga river rafting

मानसून सत्र में 30 जून से 31 अगस्त तक बंद रहने के दो महीने बाद रिवर राफ्टिंग फिर से शुरू हो जाएगी। प्रदेश के ऋषिकेश में गंगा में 40 किलोमीटर लंबा कौड़ियाला-मुनिकीरेती ईको टूरिज्म जोन रिवर राफ्टिंग के लिए पूरी दुनिया में अपनी पहचान बना चुका है।

इस सत्र में चार लाख से ज्यादा ने उठाया ganga river rafting का लुत्फ

इस सत्र में अब तक करीब चार लाख से ज्यादा लोगों ऋषिकेश में गंगा में रिवर राफ्टिंग का लुत्फ उठा चुके हैं। 40 किलोमीटर लंबा कौड़ियाला-मुनिकीरेती ईको टूरिज्म जोन में करीब तीन दशक पहले शुरू हुआ राफ्टिंग का सफर अब खूब फल-फूल गया है। वर्तमान में ढाई सौ से भी ज्यादा कंपनियों की यहां पर साढ़े छह सौ राफ्टें गंगा में संचालित हो रही हैं।

हर साल मानसून में दो महीने के लिए बंद होती है राफ्टिंग

हर साल मानसून के सीजन में गंगा की लहरों पर रोमांच 31 जून को बंद हो जाता है। जिसके दो महीने बाद फिर से एक सितंबर से शुरू हो जाती है। गंगा में राफ्टिंग के लिए सबसे ज्यादा पर्यटक पश्चिमी उत्तरप्रदेश, दिल्ली, एनसीआर, हरियाणा तथा पंजाब से यहां पहुंचते हैं। देश के साथ ही विदेशों से भी यहां राफ्टिंग के लिए लोग पहुंचते हैं।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button