UttarakhandBig NewsNainital

पश्चिम बंगाल से अपनी भांजी को लाकर देह व्यापार में धकेला, बेहोशी की हालत में किया जाता था दुष्कर्म

पश्चिम बंगाल से देह व्यापार के लिए उत्तराखंड लाई गई किशोरी के साथ एक दिन में कई बार दुष्कर्म किया गया। किशोरी होश में आती इससे पहले ही उसे नशा दे दिया जाता। मामले से जुडी देह व्यापार की सरगना तान्या शेख फरार है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

पुलिस टीम देह व्यापार की सरगना तान्या शेख के साथ साथ पुलिस टीम पर हमला करने वाली तीन और महिलाओं की तलाश में दबिश दे रही है। तान्या शेख की गिरफ्तारी के लिए नैनीताल पुलिस पश्चिम बंगाल पुलिस से मदद लेगी। गुरुवार को पश्चिम बंगाल पुलिस नाबालिग किशोरी को लेने हल्द्वानी पहुंचेगी।

भांजी का अपहरण कर देह व्यापार में धकेला

पुलिस के मुताबिक तान्या शेख अपनी ही भांजी का अपहरण कर हल्द्वानी लाकर उसे देह व्यापार के धंधे में धकेल दिया। पश्चिम बंगाल पुलिस की सूचना पर बीती 14 मई को पुलिस ने 15 साल की किशोरी को दलाल रज्जाक पाइक से बरामद कर लिया। बता दें किशोरी को एक सप्ताह पहले बेहोशी की हालत में हल्द्वानी लाया गया था।

तीन लोग गिरफ्तार

किशोरी की निशानदेही पर सोमवार को जब एंटी हयूमन ट्रेफिकिग यूनिट (एएचटीयू) प्रभारी ललिता पांडे ने आसिफ रजा के घर छापा मारा तो पुलिस टीम को बंधक बनाकर पीटा गया। पुलिस ने आसिफ रजा और उसके दो बेटे अशद रजा और हसन रजा को गिरफ्तार कर लिए है। जबकि आसिफ रजा की पत्नी मीना, बेटी हासिया और अनम मौके से फरार हो गए।

देह व्यापार नेटवर्क में कई नामी लोग बताए जा रहे शामिल

देह व्यापार की सरगना तान्या शेख और दलाल रज्जाक किशोरी को होश में ही नहीं आने देते। होश में आने से पहले ही उसे नशीली गोलियां, इंजेक्शन या फिर ड्रग्स देकर बेहोश कर दिया जाता।

बेहोशी की हालत में ही किशोरी को अलग अलग ग्राहकों तक पहुंचाया जाता। पुलिस तान्या की तलाश में जुट गई है जिसके बाद पुलिस कुमाऊं में इस गिरोह को पकड़ने की योजना पर काम कर रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस इस गिरोह का हल्द्वानी, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में बहुत बड़ा नेटवर्क है। इस नेटवर्क में कई नामी लोग भी शामिल हैं।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button