Big NewsDehradun

Brijbhushan singh की गिरफ्तारी को लेकर दून में प्रदर्शन, डीएम कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे बीकेयू के पदाधिकारी

राजधानी देहरादून में दिल्ली के जंतर मंतर पर धरने पर बैठी महिला पहलवानों के समर्थन और आरोपी सांसद brijbhushan sharan singh की गिरफ्तारी को लेकर बीकेयू ने धरना प्रदर्शन किया। ये धरना जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर दिया गया।

Brijbhushan singh की गिरफ्तारी के लिए दून में प्रदर्शन

राजधानी देहरादून में भी दिल्ली के जंतर मंतर पर धरने पर बैठी महिला पहलवानों को न्याय दिलाने के लिए जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया।

Brijbhushan sharan singh की गिरफ्तारी की मांग

भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने महिला पहलवानों को समर्थन देते हुए यौन उत्पीड़न के आरोपी सांसद brijbhushan sharan singh की गिरफ्तारी की मांग की। यूनियन के अध्यक्ष लाल सिंह गुर्जर ने कहा कि यूनियन खिलाड़ियों का पूर्ण समर्थन करती है।

जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन

उन्होंने डीएम के माध्यम भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा। उन्होंने आरोपी brijbhushan singh की गिरफ्तारी की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी भी दी की ऐसा नहीं होने कि स्थिति में यूनियन अनिश्चितकालीन धरने के लिए बाध्य होंगे।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button