दिल्ली के जंतर मंतर पर बीती रात पुलिस और पहलवानों के बीत झड़प देखने को मिली। वहीं पहलवानों ने पुलिस के ऊपर नशे में पुलिसकर्मियों के द्वारा मारपीट, अभद्र टिप्पणी का करने का आरोप लगाया । वही जब दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल धरना स्थल पर पहुंची तो पुलिस ने उन्हें भी रोका और हिरासत में लिया ।
- Advertisement -
जंतर मंतर में पहलवानों के साथ झड़प
जानकारी के अनुसार बीती रात जंतर-मंतर पर करीब 10.40 बजे दिल्ली सरकार के मंत्री सोमनाथ भारती बिना अनुमति के फोल्डिंग लेकर पहुंच गए। पुलिस के जवानों ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तब फोल्डिंग उतारने के दौरान चोट लगने से कुछ समर्थकों को चोट लग गई। इसके बाद पहलवानों ने हंगामा शुरू कर दिया। पहलवानों ने एक पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल कर आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस के कुछ जवानों ने नशे की हालत में धरनास्थल पर पहुंचकर महिला पहलवानों पर अभद्र टिप्पणी की। विनेश फोगाट को गाली दी।
एक पुलिसकर्मी का वायरल हुआ वीडियो
घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी जंतर-मंतर पर पहुंच गए जिसके बाद मामला शांत करा दिया गया। 35 सेकंड के वायरल वीडियो में एक पुलिसकर्मी जमीन पर बैठा हुआ दिखाई दे रहा है। वह हाथ जोड़े हुए है। उसके पीछे से पहलवान बोलते हुए सुनाई दे रहा की पुलिसकर्मी ने शराब पी हुई है। कुछ लोग यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि पुलिसकर्मियों ने लाठीचार्ज की है। वीडियो में कुछ लोग जमीन पर बैठे हुए पुलिसकर्मी का मेडिकल कराने की बात भी बोल रहे हैं।
डीसीपी ने कहा पुलिस ने नहीं की कोई मारपीट
इस पूरे प्रकरण पर डीसीपी नई दिल्ली जिला प्रणव तायल का कहना है कि पुलिसकर्मियों ने किसी भी पहलवान के साथ न तो मारपीट की और न ही किसी के साथ अभद्र व्यवहार किया। उन्होनें कहा कि सोमनाथ भारती बिना अनुमति के जंतर मंतर पर फोल्डिंग लेकर धरना देने पहुंचे थे इसलिए पुलिसकर्मियों ने जब उन्हें रोक दिया और फोल्डिंग उतारने से मना किया तब उनके समर्थकों और पहलवानों की पुलिसकर्मियों से झड़प हो गई। पहलवानों ने पुलिसकर्मियों पर मारपीट करने का आरोप लगाना शुरू कर दिया। एक पुलिसकर्मी को नशे में खड़े देख कर उन्हे पकड़ कर बैठा लिया गया और वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया गया। उस पुलिसकर्मी ने किसी के साथ कोई मारपीट नहीं की बल्कि पहलवानों ने ही उनकी पिटाई कर दी। आरोप लगने पर उस पुलिसकर्मी का मेडिकल कराया गया।
- Advertisement -
स्वाति मालीवाल के साथ पुलिस की बहस
वहीं झगड़े की सूचना मिलने के बाद दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल भी पहलवानों से मिलने पहुंची तो पुलिस ने उन्हें अंदर नहीं आन दिया। वहीं उन्हें उस समय हिरासत में लिया गया, जब वह धरना स्थल में एंट्री करने की कोशिश कर रही थीं। पहलवानों और दिल्ली पुलिस कर्मी के बीच हुए झगड़े के बाद धरना स्थल को पुलिस ने घेर लिया था। इस दौरान स्वाति मालीवाल के अलावा कई अन्य आम आदमी पार्टी के नेता भी धरना स्थल पर पहुंचे थे और पहलवानों से मिलने की कोशिश की थी।
हालांकि आज सुबह एक बार फिर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल पहलवानों से मिलने जंतर मंतर पहुंची है उन्होने ट्वीट कर लिखा कि जंतर मंतर पर बैठे में पहलवानों के साथ बैठी हूँ। वो बता रही हैं कैसे कल रात शराब के नशे में पुलिस के कुछ अधिकारियों ने उनके साथ बदतमीज़ी की, उनपे हमला किया। सारी शिकायतें लिखके दिल्ली महिला आयोग इनपे कार्यवाही करेगा।