highlightDehradun

IAS पंकज पांडेय के बेटे ने 10 वीं में मारी बाजी, 99 प्रतिशत अंकों के साथ किया टॉप

रविवार दोपहर तीन बजे काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (आईसीएसई) ने 12 वीं और 10 वीं रिजल्ट जारी किया। जिसमें आईएएस पंकज पांडेय के बेटे अर्नव पांडेय ने 10 वीं में बाजी मारी है।

ICSE का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने 10 वीं और 12 वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट आउट होने के बाद छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गई है। छात्र रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cisce.org और results.cisce.org पर देख सकते हैं।

10 वीं में अर्नव पांडेय ने मारी बाजी

आईसीएसई ने आज बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। जिसमें 10 वीं कक्षा में आईएएस पंकज पांडेय के बेटे ने बाजी मारी है। अर्नव पांडेय नें 99 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया है। अर्नव पांडेय सेंट जोसेफ अकादमी देहरादून के छात्र हैं। अर्नव पांडेय की इस उपलब्धि के बाद लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं।

लड़कियां रहीं अव्वल

इस बार आईसीएसई बोर्ड में 12वीं में 96.93 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं। जिसमें लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर रहा है। जहां लड़कियों का पास प्रतिशत 98.01 रहा तो वहीं लड़कों का पास प्रतिशत 95.96 रहा है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button