Big NewsHaridwar

नशे में की सास की हत्या, नशा उतरते ही पुलिस को दी जानकारी, आरोपी दामाद गिरफ्तार

dead body

सिडकुल थाना क्षेत्र में दामाद ने अपनी सास को ही मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है आरोपी सुरेंद्र ने अपनी सास का गला दबाकर हत्या करने के बाद कुछ देर शव के पास सुन्न बैठा रहा घटना के कुछ ही देर बाद आरोपी दामाद ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

नशे में ली सास की जान

सिडकुल थाना क्षेत्र में पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया है। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि दामाद और सास के बीच किसी बात को लेकर अनबन हुई थी। जिसके बाद नशे में दामाद ने सास की हत्या कर डाली। और जैसे ही नशा उतरा खुद ही घटना कि जानकारी पुलिस को दे दी।

नशा उतरते ही पुलिस को दी सूचना की जानकारी

बीती रात सुरेंद्र ने शराब के नशे में धुत होकर अपने सास बसंती की गला दबाकर हत्या कर दी। रात में किसी को भी घटना का पता नहीं चला, सुबह जब सुरेंद्र का नशा उतरा उसने खुद पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए हत्या कुबूल की।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी मूल रूप से बिजनौर निवासी सुरेंद्र सिडकुल की एक फैक्ट्री में काम करता है। वह सिडकुल क्षेत्र की ही महादेवपुरम कॉलोनी में रहता है। इसी कॉलोनी में कुछ दूरी पर उसके साथ बसंती भी किराए के मकान में रहती आ रही थी।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button