highlightUdham Singh Nagar

उत्तराखंड : भगवान ऐसी मां किसी को ना दे, बेटी के जिस्म का किया कई बार सौदा, 3 बार करा चुकी है शादी

मां बच्चे का रिश्त दुनिया में सबसे अनमोल और सच्चा रिश्ता होता है। मां के प्यार की तुलना किसी से नहीं की जा सकती है। बता दें कि उत्तराखंड से मां बेटी के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। उत्तराखंड के रुद्रपुर में एक ऐसे मामले का खुलासा हुआ है जिसे जानकारी पुलिस भी हैरान है।

 

जी हां बता दें कि रुद्रपुर पुलिस ने ऐसे मामले का खुलासा किया है, जिसमें एक मां ही अपनी नाबालिग बेटी के शरीर का सौदा करती थी. पैसों के लालच में कलयुगी मां नाबालिग बेटी की तीन बार शादी भी करा चुकी थी. बता दें कि रुद्रपुर के उधमसिंह नगर जिले में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक मां ही नाबालिग बेटी से गंदा काम करवाती थी. पुलिस ने इस मामले में पीड़िता की मां और मौसी समेत पांच महिला आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

माँ का कहना था कि उसकी बातों में आकर उसने अपनी 16 साल की बेटी को उस महिला के घर भेज दिया. आरोप है कि जब कई दिन बाद भी बेटी घर नहीं आई तो उसे कुछ शक हुआ. इस पर उसने पुलिस को सूचना दी. लेकिन पुलिस जांच में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए.

उधमसिंह नगर पुलिस के अनुसार आरोपी मां नाबालिग बेटी से गलत काम कराने के साथ उसकी तीन बार शादी भी करा चुकी है. एसपी सिटी ममता बोहरा ने बताया कि तीन दिन पहले एक महिला ने रुद्रपुर में पुलिस को तहरीर दी थी कि बीस दिन पहले उसकी बहन घर पर आई थी. उसने कहा कि एक सहेली रुद्रपुर में रहती है, जिसके घर पर कुछ दिनों का काम है, बेटी को भेज दो, इसके लिए वह रुपये भी देगी

Back to top button