highlightNainital

उत्तराखंड में नशे की बड़ी खेप बरामद, पुलिस ने जब्त की 26 लाख की स्मैक

devbhoomi news

हल्द्वानी- नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में हल्द्वानी में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस और एसओजी की टीम ने नशे की बड़ी खेप को जब्त करने में सफलता हासिल की है।इस कार्रवाई से नशे के सौदागरों में हड़कंप मच गया है।

मिली जानकारी के अनुसार एसओजी और पुलिस टीम ने लालकुआं क्षेत्र में चेकिंग के दौरान 262 ग्राम स्मैक के साथ रामपुर के एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई स्मैक की कीमत 26 लाख रुपए बताई जा रही है.

मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया की पकड़ा गया. तस्कर रामपुर में टेलर का काम करता था और आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण वह तस्करी के धंधे में आ गया और वह लालकुआं क्षेत्र में स्मैक की तस्करी कर रहा था. जिसे पुलिस ने चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है।

Back to top button