Big NewsDehradun

बड़ी खबर : उत्तराखंड में चालू होंगी 1 से 9वीं तक की कक्षाएं, इन नियमों का करना होगा पालन

devbhoomi news

देहरादून : कोरोना का कहर कम होने के साथ ही स्कूल खोलने के निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। बता दें कि अभी तक 10वीं से 12वीं तक के स्कूल खोले गए थे और 1 से 9वीं तक के बच्चों की ऑनलाइन क्लास लग रही है। लेकिन अब 1 से 9वीं तक के बच्चे भी बैग तैयार कर लें। जी हां क्योंकि 7 फरवरी से 1 से 9वी तक की कक्षाएं चालू हो जाएंगी। शासन द्वारा विस्तृत आदेश जारी किया गया है जिसमे बताया गया है कि इन नियमों का पालन करना अनिवार्य है।

पढ़िए आदेश

  1. कोविड-19 के new variant “omricon” के संक्रमण के प्रभावों में हो रहे कमी के दृष्टिगत राज्य के अन्तर्गत संचालित समस्त शिक्षा बोर्डों के शिक्षण संस्थानों (शासकीय / अशासकीय सहायता प्राप्त ) / निजी शिक्षण संस्थान) में कक्षा 10, 11 एवं 12 की कक्षाओं की भौतिक रूप से संचालन की अनुमति पूर्व में शासनादेश संख्या- 27 दिनांक 28 जनवरी 2022 द्वारा प्रदान की जा चुकी है यद्यपि कक्षा 01 से 09 तक की कक्षाओं का शिक्षण कार्य online माध्यम से ही सम्पन किया जा रहा है।

devbhoomi newsdevbhoomi newsdevbhoomi newsdevbhoomi newsdevbhoomi news

Back to top button