Big NewsDehradun

हरिद्वार से बड़ी खबर : संत को मिला धमकी भरा पत्र, अंत में लिखा ये शब्द, मचा हड़कंप

devbhoomi news

हरिद्वार : हरिद्वार के संत जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज को एक धमकी भरा पत्र मिला है जिसेस पुलिस महकमे में सनसनी मच गई है। हरिद्वार एसएसपी ने मामले की गंभीरता को देखत हुए पुलिस को सख्त निर्देश दिए। पुलिस ने आश्रम के प्रबंधक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आपको बता दें कि 2008 में भी स्वामी राजराजेश्वराश्रम को ऐसा ही पत्र मिला था। और साथ ही दिल्ली में उन पर फायरिंह भी हो चुकी है।धर्माचार्य इस समय आतंकियों के निशाने पर हैं।

जानकारी मिली है कि जगद्गुरु शंकराचार्यर राज राजेश्वराश्रम महाराज को जो धमकी भरा पत्र मिला है वो पत्र कविता के रूप में हिंदी भाषा में लिखा गया है।  बता दें कि पत्र के अंत में ‘तालिबान’ शब्द लिखा है। फिलहाल पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते लेकर इसकी जांच शुरू कर दी है। एसएसपी हरिद्वार ने मामले को बड़ी गंभीरता से लिया है और पुलिस को सख्ती ने जांच करने के निर्देश दिए हैं।

Back to top button