Big NewsUdham Singh Nagar

VIDEO : सीएम धामी ने ठेले पर खाए गर्मा-गरम राजमा-चावल, ठेलेवाले को रुपये भी दिए

cm pushkar singh dhami

रुदपुर- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज रुद्रपुर दौरे पर थे। वहीं पुष्कर सिंह धामी ने सरस मेले का उद्घाटन किया। इस दौरान कई स्टॉल भी लगाए गए थे। अपने रुद्रपुर दौरे के दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी का सरल स्वभाव और साधा अंदाज देखने को मिला जो की लोगों को खूब भाया.

दरअसल सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रपुर दौरे के दौरान एक ठेले पर जाकर ना सिर्फ राजमा चावल बल्कि कढ़ी चावल का स्वाद भी चखा। सीएम ने सर्द मौसम में गर्मा गरम राजमा चावल और कढ़ी चावल का आनंद लिया। इस दौरान सीएम के साथ रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बता दें कि सीएम धामी ने रुद्रपुर में रस्तोगी राजमा-चावल ठेले पर पहुँचकर राजमा चालव और कढ़ी चावल का आनन्द उठाया। इतना ही नहीं सीएम ने ठेलेवाले को रुपये भी दिए। ठेलेवाले ने रुपये लेने से इंकार किया लेकिन सीएम ने जबरदस्ती उनको रुपये दिए। सीएम को अपनी ठेली में खाना खिलाकर ठेलीवाला खुश हुआ और उसने सीएम धामी का आभार जताया कि सीएम होकर भी उनमे जरा भी बडप्पन नहीं है।

https://youtu.be/OhGnk2Obsng

Back to top button