Big NewsUdham Singh Nagar

बेटी की शादी का कार्ड बांटने गए पिता पर मधुमक्खियों ने किया हमला, मातम में बदली खुशियां

devbhoomi news

नानकमत्ता। नानकमत्ता से बुरी खबर है। बता दें कि एक और जहां एक बेटी की शादी की तैयारियों के लिए पूरा परिवार जुटा था तो वहीं पिता की मौत से शादी की खुशियां मातम में बदल गई। बता दें कि नानकमत्ता के बंगाली कालोनी निवासी एक व्यक्ति की मधुमक्खियों के हमले की वजह से मौत हो गई। वे अपने रिश्तेदार के साथ मोटर साइकल पर सवार होकर अपनी बेटी के विवाह के निमंत्रण पत्र बांटने के लिए निकले थे। उनकी बेटी का विवाह चार दिन बाद है। दुल्हन के पिता की मौत की खबर से पूरे गांव में शोक का माहौल है।

मिली जानकारी के अनुसार नानकमत्ता बंगाली कॉलोनी निवासी राजन अपने रिश्तेदार विपुल मंडल के साथ शक्तिफार्म क्षेत्र में अपनी बेटी की शादी के निमंत्रण पत्र बांटने के लिए निकले थे। वापसी में पालघर के पास उन पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। हमले में राजन गंभीर रूप से जख्मी हो गए। बताया गया है कि रास्ते से गुजर रहे एक अध्यापक ने उन्हें अपने वाहने से चिकित्सालय पहुंचाया लेकिन राजन ने ने चिकित्सालय पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। राजन के तीन बेटे और दो बेटियां हैं छोटी बेटी की शादी होनी थी

Back to top button