Udham Singh Nagar

उत्तराखंड में जिस्मफरोशी के धंधे का भंडाफोड़, मां-बेटा मिलकर चलाते थे देह व्यापार

काशीपुर :  काशीपुर के जसपुर मार्ग स्थित गोविंद नगर कॉलोनी सरवरखेड़ा में चल रहे जिस्मफरोशी के धंधे का भंडाफोड़ हुआ है। योजना के तहत काशीपुर पुलिस ने एक घर में छापा मारा जहां से पुलिस ने 4 महिलाओं समेत एक पुरुष को आपत्तिजनक हालत में धर दबोचा. इससे मौके पर हड़कंप मच गया. वहीं पुलिस को जानकारी मिली कि इस देह व्यापार को मां बेटा मिलकर चलाते थे।

जानकारी के मुताबिक पकड़ी गईं महिलाएं बिजनौर, कालाढूंगी, रामनगर और कुंडा थाने के ग्राम सरवरखेड़ा की निवासी हैं। पुलिस ने ग्राम प्रतापपुर के ग्राम गढ़ी इंद्रजीत निवासी रणजीत सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया। मौके से देह व्यापार से संबंधित 6950 रुपये भी बरामद किए गए हैं।

सीओ एपी कोंडे ने जानकारी दी और बताया कि पुलिस को लंबे समय से जसपुर रोड स्थित गोविंदनगर कॉलोनी सरबरखेड़ा में जिस्मफरोशी का धंधे की शिकायतें प्राप्त हो रही थी। जिसपर एक्शन लिया गया है। पकड़ी गई महिलाओं ने बताया कि रैकेट का संचालन करने वाले मां-बेटे बाहर से लड़कियों और तलाकशुदा महिलाओं को घर बुलाकर देह व्यापार कराते हैं।

Back to top button