highlightNainital

उत्तराखंड: घर के बाहर पटाखे फोड़ रहा था युवक, महिला ने मना किया तो कर दी मारपीट

assaulted the woman

देहरादून: नैनीताल में महिला से मारपीट का मामला सामने आया है। तल्लीताल क्षेत्र में पटाखे फोड़ने को लेकर महिला ने युवक को रोका तो उसने महिला के साथ ही छेड़छाड़ कर दी। बीच-बचाव करने महिला का पति पहुंचा तो युवक ने उससे भी मारपीट कर दी। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर संगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

महिला के पड़ोस में ही रहने वाला अंकित उनके घर के बाहर पटाखे फोड़ने लगा। महिला ने घर में छोटा बच्चा होने का हवाला देकर उसे पटाखे फोड़ने से मना किया। शराब के नशे में धुत युवक महिला से छेड़खानी और मारपीट पर उतारू हो गया। हंगामा बढ़ता देख महिला का पति बीच बचाव को पहुंचा तो युवक ने उसे भी मारपीट कर दी।

पुलिस ने युवक को समझाया, लेकिन वो पुलिस से भी उलझने लगा। महिला ने तल्लीताल थाने में युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाकर कार्रवाई की मांग की है। रोहिताश सिंह सागर ने बताया युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 504, 506, 452, 427, 354 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। युवक को न्यायालय पेश करने की तैयारी की जा रही है।

Back to top button