highlightNainital

उत्तराखंड: आपदा में राज्य को केंद्र का साथ, जायजा लेने पहुंचे अधिकारी

cm pushkar singh dhami

हल्द्वानी: उत्तराखंड के पहाड़ों में आई भारी आपदा से हुए नुकसान को देखते हुए केंद्र सरकार की 7 सदस्यीय टीम आज हल्द्वानी पहुंची, टीम ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया, टीम ने रामगढ़, बिंदुखत्ता सहित क्षतिग्रस्त गौला पुल का स्थलीय निरीक्षण किया। भारी बारिश ने नैनीताल जिले में सबसे ज्यादा कहर बरपाया।

साथ ही जिले के अधिकारियों से नुकसान का आकलन कर विस्तृत रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिये। भारत सरकार की 7 सदस्यीय टीम के साथ आपदा प्रबंधन सचिव एस मुरुगेशन भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि केंद्र की टीम आपदा प्रभावित इलाकों का स्थलीय निरीक्षण कर रही ह, जिसके बाद आपदा से हुए नुकसान का सही आंकलन किया जाएगा।

केंद्र की टीम ने जिले के अधिकारियों के साथ हल्द्वानी सर्किट हाउस में बैठक भी की। इस दौरान केंद्र से आए अधिकारियों ने राज्य के अधिकारियों से पूरी रिपोर्ट ली। साथ ही विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने के लिए भी कहा है। कुल मिलाकर देखा जाये तो राज्य सरकार को केंद्र सरकार को पूरा साथ मिल रहा है।

Back to top button