highlightNainital

उत्तराखंड : सबकुछ तहस-नहस कर गई आपदा, गहराया पेयजल संकट

cm pushkar singh dhami

रामनगर: नैनीताल जिले समेत प्रदेशभर में आपदा अपने गहरे निशान छोड़ गई है। आपदा के बाद राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है। बिजली और पानी की बहाली के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। लेकिन, पानी का संकट फिलहाल दूर नहीं हो पाया है। लगातार प्रयासों के बाद भी पेजयल आपूर्ति सुचारू नहीं हो पा रही है।

रामनगर में भी पेयजल की समस्या गहरा गई है। इन्टेक वेल में मलवा आ जाने से नदी से सीधे पानी लिया जा रहा है। पेयजल आपूर्ति बहाल करने में सुस्ती दिखा रहे विभागीय अधिकारियों को एसडीएफ ने खद खड़े होकर काम कराया। उसका नतीजा यह रहा कि अब रॉ वाटर टैंक में पानी भरना शुरू हो गया है।

इस दौरान मौके पर रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट, पेयजल विभाग के अधीक्षण अभियंता, एसडीएम गौरव चटवाल भी वाटर प्लांट में पहुंचें। सब कुछ ठीक रहा तो देर शाम तक या कल सुबह तक पानी की आपूर्ति बहाल हो जाएगी और लोगों को साफ पानी मिल पाएगा।

Back to top button