Dehradunhighlight

उत्तराखंड : प्रदेश में रेड अलर्ट, आपदा विभाग में संडे का माहौल

apda cantrol room

देहरादून: मौसम विभाग भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया हुआ है। बाकायदा शासन और जिलों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं, लेकिन आपदा विभाग में जो नजारा दिखा, वो हैरान करने वाला तो था। साह यह भी साबित करता है कि आपदा प्रबंधन जैसे संवेदनशील विभाग के अधिकारी कितने असंवेदनशील हैं।

रेड अलर्ट के बावजूद आपदा विभाग के आपदा कंट्रोल रूम से अधिकारी नदारद नजर आए। रेड अलर्ट के बीच भी अधिकारी उदासीन बने हुए हैं। स्थिति यह है कि आपदा में सबसे महत्यपूर्ण आपदा कंट्रोल रूम से कंट्रोल रूम इंचार्ज रविवार की छुट्टी मना रहे हैं।

आपदा कंट्रोल रूम में मीडिया को जानकारी देने तक के लिए कोई जिम्मेदार अधिकारी भी कंट्रोल रूम में मौजूद नहीं था। हालात इतने बदतर हैं कि आपदा कंट्रोल रूम का टीवी कनेक्शन का केबल भी कटा हुआ है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि आपदा विभाग में किस तरह से काम हो रहा होगा।

Back to top button