Haridwarhighlight

उत्तराखंड: अवैध खनन पर ताबड़तोड़ छापेमारी, इतने वाहन कर दिए सीज

cm pushkar singh dhami

लक्सर: एसडीएम वैभव गुप्ता ने अवैध खनन के खिलाफ ताबड़तोड़ छापामारी की है। उन्होंने टीम के साथ विभिन्न जगाहों पर छापेमारी की। इस दौरान डंपर सहित आठ ट्रैक्टर ट्रॉलियों को सीज कर दिया। एसडीएम की कार्रवाई से अवैध खनन करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।

एसडीएम वैभव गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र से अवैध खनन की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। तहसील टीम के साथ दबिश दी गई, जिसमें अवैध खनन से भरी 7 ट्रैक्टर ट्रालियां और एक डंपर को खनन सामग्री लेजाते हुए पकड़ा गया।

एसडीएम ने बताया कि पकड़े गए डंपर और ट्रैक्टर ट्रॉली को सीज किया गया है। उन्होंने बताया कि अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने बताया कि आगे भी अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी कार्रवाई जारी रहेगी।

Back to top button