highlightNainital

उत्तराखंड : फंदे पर लटकी मिली नाबालिग, आत्महत्या या हत्या! जांच में जुटी पुलिस

cm pushkar singh dhami

रामनगर: मालधनचौड़ क्षेत्र में एक 11वीं कक्षा की छात्रा का शव फंदे से लटका मिला। मामले प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है। इस मामले में मृतका के मामा ने पड़ोस में रहने वाले युवक पर छात्रा को जबरन फंदे पर लटकाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। नाबालिग छात्रा के मौत का मामला हत्या और आत्महत्या के बीच उलझ गया है।

पुलिस ने छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार किशोरी के परिजन एक युवक को बेटी की मौत की वजह बता रहे हैं। आरोपी युवक से पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार मालधनचौड़ नंबर सात निवासी एक 17 वर्षीय ने बुधवार देर शाम घर के बगल में बनी गौशाला में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। कुछ देर बाद गौशाला पहुंची बड़ी बहन ने उसे फंदे पर लटका देखा तो शोर मचाया।

आसपड़ोस के लोगों ने फंदे पर झूल रही किशोरी को नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद सूचना मिलने पर पहुंची मालधन पुलिस ने छात्रा की मौत एवं उसे फंदे से उतारे जाने के बारे में परिजनों व आसपास के लोगों से भी पूछताछ की है।

Back to top button