Haridwarhighlight

उत्तराखंड: 20 रुपये में अपना हुआ मकान, खिल उठे ग्रामीणों के चेहरे

cm pushkar singh dhami

रुड़की: खंड विकास कार्यालय रुड़की में 40 ग्रामीणों को स्वामित्व योजना के तहत भूमि के दस्तावेज सौंपे गए। इस मौके पर रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा भी माजूद रहे। उन्होंने ग्रामीणों को स्वामित्व योजना के तहत घरों के दस्तावेज सौंपे।

स्वामित्व योजना के तहत उन लोगों को जमीन के दस्तावेज दिए जा रहे हैं, जो लंबे समय से पट्टे या फिर ग्राम समाज की जमीन पर रहे था। ऐसे लोगों के नाम पर जमीन की जा रही है। अपना मकान होने के बाद भी लोगों के पास जमीन और घर के कागजात नहीं थे।

रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों को उनका हक देने का काम कर रहे हैं। एक और जहां सरकार खुद राशन बांट रही है। वहीं, लोगों को स्वामित्व योजना के तहत उनकी अपनी जमीन और अपने घर का सपना भी पूरा कर रही है।

Back to top button