highlightUttarkashi

इस डिग्री कॉलेज में अचानक पहुंच गए ओपन यूनिवर्सिटी के कुलपति

cm pushkar singh dhami

बड़कोट: राजेंद्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय बड़कोट के अध्ययन केंद्र में पंजीकृत परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। इस दौरान उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ओपीएस नेगी ने औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सभी व्यवस्थाओं पर संतोष जाहिर किया। राजेन्द्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय बड़कोट के अध्ययन केंद्र में सभी परीक्षार्थी सहयोग कर रहे हैं।

सभी परीक्षार्थियों ने एसओपी की सभी शर्तों का अनुपालन किया है। कुलपति ओपीएस नेगी ने दूसरी पाली 12 बजे से 2 बजे तक होने वाली परीक्षा के संबंध में बताया कि राजेन्द्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय बड़कोट उत्तरकाशी एक आदर्श संस्था है, जहां परीक्षार्थियों ने नियमानुसार नियमों का अनुपालन किया। उनका प्राचार्य डॉ. एके तिवाड़ी ने स्वागत किया। उन्होंने दूरस्थ इलाके में अवस्थित अध्ययन केंद्र की दुश्वारियों से भी परिचय कराया। इस मौके पर अध्ययन केंद्र के समन्वयक डॉ. विजय बहुगुणा मौके पर मौजूद रहे।

कुलपति प्रो. ओपीएस नेगी ने कहा कि मुक्त विश्विद्यालय की अध्ययन सामग्री बेहतर है, जिनका इस्तेमाल पंजीकृत विद्यार्थियों को करना चाहिए। प्राचार्य डॉ. एके तिवारी ने उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर परीक्षा प्रभारी डॉ. डीएस मेहरा, उप परीक्षा प्रभारी डॉ. बीएल थपलियाल, परीक्षा परिप्रेक्षक दया प्रसाद गैरोला, विनय शर्मा, दिनेश शाह, अर्चना कुकरेती, पूनम और अन्य शिक्षणेत्तर कर्मचारी अखिलेश नेगी, राहुल राणा, दीपक, दीपेन्द्र, दुर्गलाल और प्रशासनिक अधिकारी राकेश रमोला आदि मौजूद रहे।

Back to top button