Dehradunhighlight

उत्तराखंड : 24 घंटे में 16 नए मामले, 226 रह गए एक्टिव मरीज

cm pushkar singh dhami

देहरादून: उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16 नए मामले सामने आए हैं, जबकि आज किसी संक्रमित की मौत नहीं हुई है। वहीं प्रदेश में आज 16 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। साथ ही एक्टिव केस की संख्या भी 226 रह गई है।

प्रदेश में अब तक 3 लाख 43 हजार 490 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 3 लाख 29 हजार 774 मरीज स्वस्थ हुए हैं। अब तक प्रदेश में कुल 7,393 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, आज 24 हजार 078 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।

वहीं, प्रदेश में आज ब्लैक फंगस (म्यूकोर माइकोसिस) का कोई मामला सामने नहीं आया है और किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। अब तक ब्लैक फंगस के कुल 581 मामले सामने आ चुके हैं। 375 ठीक हो चुके हैं। जबकि 132 लोगों की मौत हो चुकी है।

Back to top button