Dehradunhighlight

उत्तराखंड: व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे आयुक्त, अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश

cm pushkar singh dhami

ऋषिकेश: आयुक्त गढ़वाल रविनाथ रमन ने आज चारधाम यात्रा के मुख्य पड़ाव ऋषिकेश पहुंच कर ऋषिकेश चारधाम यात्रा बस टर्मिनल के निकट यात्रा प्रशासन संगठन के कार्यालय का औचक्क निरीक्षण किया। व्यवस्थाओं का जायजा लिया। परिवहन, स्वास्थ्य, पेयजल, स्वच्छता ब्यवस्था यात्रा ब्यवस्थाओं को परखा, तीर्थयात्रियों से भी बातचीत की। यात्रियों से कोरोना गाईड लाईन का पालन कर समुचित पंजीकरण के पश्चात यात्रा शुरू करने की भी अपील की ताकि कोई परेशानी न हो। बदरीनाथ धाम, केदारनाथ धाम, गंगोत्री, यमुनोत्री धाम हेतु ई-पास के पंजीकरण में देवस्थानम बोर्ड की वेबसाइट में आ रही दिक्कतों को दूर किया जा रहा है। इसके लिए एनआईसी को साफ्टवेयर में सुधार हेतु कहा गया है। हेमकुंड यात्रा पर जानेवाले संगतों को समुचित सहायता हेतु भी कहा गया।

गढ़वाल आयुक्त ने यात्री सहायता डेस्क, ई-पास संबंधित सहायता, फर्स्ट एड चिकित्सा- स्वास्थ्य, स्वच्छ पेयजलापूर्ति, परिवहन संबंधित जानकारी, मौसम पूर्वानुमान, कोविड अवेयरनेस संबंधित हेल्प डेस्कों, पुलिस प्रशासन द्वारा तीर्थ यात्रियों को सहायता मार्गदर्शन हेतु सक्रिय करने के निर्देश दिये। यात्रा मार्ग पर जाम की समस्या के निराकरण हेतु सुझाव मांगे गये। पार्किंग हेतु चंद्रभागा नदी के खाली क्षेत्र के उपयोग हेतु संबंधित विभाग से शासन को प्रस्ताव उपलब्ध कराने को कहा गया। अपेक्षा की गयी कि चारधाम यात्रा के शुभारंभ के केंद्र योगनगरी ऋषिकेश में देश विदेश से चारधाम हेतु रवाना होनेवाले यात्रियों को समुचित सहायता उटपलब्ध हो सके।

इस दौरान अपर आयुक्त गढ़वाल नरेंद्र सिंह क्वीरियाल, नगर निगम आयुक्त गिरीश गुणवंत उपजिलाधिकारी, डा. अपूर्वा पांडेय, यात्रा प्रशासन संगठन के विशेष कार्याधिकारी ए.के. श्रीवास्तव, सीएमएस डा. विजयेश भारद्वाज, क्षेत्राधिकारी पुलिस डीसी ढोंडियाल, थाना अध्यक्ष महेश जोशी, एआरटीओ अरविंद पाण्डेय, एआरटीओ (ई.) पंकज श्रीवास्तव जल संस्थान के अधिशासी अभियंता अनिल नेगी, पीडब्ल्यूडी अभियंता आरसी कैंतुरा, संयुक्त रोटेशन अध्यक्ष मनोज ध्यानी, परिवहन कंपनियों के पदाधिकारीगण, जन प्रतिनिधि तथा मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Back to top button