Dehradunhighlight

उत्तराखंड: सांसद बलूनी ले रहे अधिकारियों की बैठक, जल्द होगा इस समस्या का समाधान

Dat kali

देहरादून: बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख और उत्तराखंड के राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी उत्तराखंड पहुंचे हैं। इस दौरान वह देहरादून और उत्तर प्रदेश की सीमा वाले क्षेत्र मोहंड- डाट काली में नेटवर्किंग की समस्या को लेकर उत्तरप्रदेश-उत्तराखंड वन विभाग के अधिकारियों के साथ मोबाइल टॉवर कंपनी के साथ बैठक कर रहे हैं।

बलूनी इस समस्या के समाधान के लिए लंबे समय से प्रयासरत हैं। उन्होंने केंद्रीय मंत्रियों से भी इसको लेकर वार्ता की। केंद्रीय मंत्री ने भी समस्या के जल्द समाधान का भरोसा दिया है। ऐसे में बलूनी खुद ही समस्या के समाधान में जुट गए हैं।

अनिल बलूनी का कहना है कि जल्द ही इस क्षेत्र में मोबाइल टावर लग जाएंगे। बैठक में यह तय कर लिया जाएगा कि टावर कहां लगाया जाएगा। भूमि चयन होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button