Dehradunhighlight

उत्तराखंड: देहरादून पहुंचे BJP चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी, CM धामी ने किया स्वागत

BJP election in-charge reached Dehradun

देहरादून: भाजपा ने चुनावी तैयारियां तेज कर दी हैं। 2022 में होने वाले चुनावों में जीत हासिल करने के लिए पार्टी ने कमर कस ली है। इसके तहत जहां लगतार कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। वहीं, पार्टी प्रभारी की नियुक्ति के बाद अपने पहले दौरे पर पहुंच गए हैं।

उत्तराखंड चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, चुनाव सह प्रभारी लॉकेट चटर्जी और सरदार आरपी सिंह देहरादून पहुंच गए हैं। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर सीएम धामी, प्रदेश अध्यक्ष कौशिक के साथ कई मंत्री और पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया।

अपने दौरे के दौरान प्रदेश प्रभारी और सह प्रभारी पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। कार्यकर्ताओं और पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात कर चुनावी तैयारियों का जायजा लेंगे। साथ ही चुनावी कार्यक्रम भी तय करेंगे। इसके अलावा नेताओं से प्रदेश में राजनीति हालातों के बारे में भी जानकारी लेंगे।

Back to top button