highlightNainital

CM पुष्कर धामी पहुंचे नैनीताल, 127 करोड़ की योजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास

cm pushkar singh dhami

नैनीताल- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज नैनीताल दौरे पर हैं। अपने इस दौरे के दौरान सीएम नैनीताल की जनता को कई बड़ी सौगातें दे सकते हैं, सीएम कई बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं जैसे अल्मोड़ा में की थी। आपको बता दें कि सीएम धामी ने आज बुधवार को नैनीताल पहुंचकर गोविंद बल्लभ पंत की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इसी के साथ सीएम ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत पर्वतारोहण दल का फ्लैग ऑफ किया।इस दौरान सीएम के साथ कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य, बंशीधर भगत और विधायक संजीव आर्य भी मौजूद हैं।

आपको बता दें कि सीएम पुष्कर सिंह धामी आज बुधवार को 127 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। सीएम जिले की जनता के लिए कई बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं। वहीं सीएम दोपहर बाद अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे और विकास कार्यों का जायजा लेंगे।

Back to top button