Dehradunhighlight

देहरादून : साली को भगा ले गया जीजा, सोनीपत से गिरफ्तार

Women abscond with lover

देहरादून में एक जीजा का दिल अपनी साली पर आ गया और वह उसे अपने साथ भगा कर ले गया। लगभग 15 दिन बाद देहरादून पुलिस ने आशिक मिजाज जीजा को सोनीपत हरियाणा से गिरफ्तार करते हुए नाबालिग लड़की को सकुशल बरामद कर लिया है।

बता दें कि 20 जून को थाना रायपुर पुलिस को एक महिला ने लिखित तहरीर दी गई कि कि उसकी नाबालिक बेटी जिसकी उम्र-16 वर्ष 8 महीने है, को उसका दामाद अनिल उर्फ नन्हा पुत्र श्री सिंध राम निवासी ग्राम ठरू सोनीपत सदर हरियाणा दिनांक 17 दून को घर से बहला-फुसलाकर भगा कर ले गया. रायपुर पुलिस द्वारा तत्काल टीम का गठन करते हुए अपहर्ता की बरामदगी वह अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु संभावित स्थलों तथा मोबाइल तथा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जनपद सोनीपत हरियाणा से दिनांक 5 जून अपहर्ता को बरामद करते हुए। अभियुक्त अनिल उर्फ नन्हा को गिरफ्तार किया गया तथा अपहर्ता/ पीड़ित के धारा 161 के बयान व मेडिकल के आधार पर धारा 376 आईपीसी व 5/6 पोक्सो अधिनियम की बढ़ोतरी की गई।

Back to top button