Dehradunhighlight

उत्तराखंड: दरिंदों ने नाबालिक के साथ किया गैंग रेप, बदहवास हालत में छोड़कर फरार

Breaking uttarakhand news

देहरादून: एक युवती अपने घर आ रही थी। रास्ते में कोई परिचित मिल गया तो मां ने उसे पिता के पास छोड़ने की बात कहकर उसके साथ बिठा दिया। आरोपी ने रास्ते से कार में अपने दो और दोस्तों को बिठा लिया। उसके बाद युवती को दूधली रोड पर एक फार्म हाउस में लेकर गए और वहां तीनों ने उसके साथ गैंर रेप किया और फिर डाईवाला में चीनी मिल के पास बदहवास छोड़कर फरार हो गए।

किशोरी के पिता की तहरीर पर तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मेडिकल रिपोर्ट में पीड़िता के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। पीड़िता के पिता का कहना है कि वह किराए के मकान में परिवार के साथ रहता था। कुछ दिन पहले पत्नी को बच्चों के साथ सहारनपुर भेज दिया था। कुछ दिन बाद बेटी को सहारनपुर से वापस देहरादून बुलाया। 22 अप्रैल को उसकी बेटी रोडवेज बस से देहरादून आई। बेटी पहले परिचित महिला के घर पहुंची और परिचित महिला के घर ही रुक गई। अगले दिन महिला बेटी को छोड़ने के लिए उसके पास आ रही थी।

रास्ते में कार चालक व्गोविंद मिला। उसने घर छोड़ने की बात कही। परिचित महिला ने बेटी को गोविंद की कार में बैठा दिया। इसके बाद गोविंद पहले कार रेलवे स्टेशन पर ले गया और वहां अपने दो दोस्तों को बैठा लिया। इसके बाद दूधली रोड पर एक फार्म हाउस में ले गए। उसने और दोनों दोस्तों ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी किशोरी को बदहवास हालत में डोईवाला चीनी मिल के पास छोड़कर फरार हो गए। घर पहुंचने के बाद बेटी ने पिता को आपबीती बताई।

Back to top button